BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस पर योग-सत्र संपन्न

 


शिक्षा के साथ जीवन की दिशा तय करने का काम करते हैं, शिक्षकगणः डा0 गगनदीप अरोडा



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज गेटर नोएडा में 5 सितंबर-2020, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य प्रातः 800 बजे से प्रातः 900 बजे तक जूम ऐप पर ऑनलाइन योग-सत्र का आयोजन किया गया। आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज गेटर नोएडा के मिडिया प्रभारी मनीष कुशवाहा ने बताया कि इस सत्र में कॉलेज के अधिकतम शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज की पूर्व छात्रा विशाखा चौधरी जो एक प्रतिष्ठित फर्म में आई.टी मैनेजर के रूप में कार्य करने के अलावा एक योग ट्रेनर व जुम्बा ट्रेनर के रूप में भी कार्य कर रही है, के सानिध्य में सभी को योग के लाभ व बारिकियां सीखनें को मिली। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डा0 गगनदीप अरोडा़ ने कहा कि जीवन में शिक्षक का बड़ा महत्व होता है। वह सही शिक्षा के साथ ही जीवन की दिशा तय करने का काम करते हैं, क्या अच्छा है और क्या बुरा, यह तो शिक्षक ने ही बताया था। घर में पिता शिक्षक की भूमिका निभाता है अेेेर विद्यालय जाने पर शिक्षक सही दिशा दिखाते हैं।