BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आई0टी0एस0 में ऑनलाइन चैस टूर्नामेंट संपन्न




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्धेश्य कोरोना महामारी के समय घर पर रह रहे छात्रों का मनोबल, कौशल को बढ़ाना था। कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 आगा हुसैन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 296 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें वर्तमान छात्र तथा पूर्व छात्रों के साथ कॉलेज में प्रथम पुरुस्कार सूर्यकांत त्रिपाठी सीएसई ब्रांच सेकेंड ईयर, द्वितीय पुरुस्कार आदित्य सक्सेना सीएसई ब्रांच फाइनल ईयर तथा तृतीय पुरुस्कार प्रज्ज्चल राज सीएसई ब्रांच थर्ड ईयर को प्राप्त हुआ। इन्हें पुरुस्कार तथा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। कॉलेज के पूर्व छात्र राकेश शर्मा ने चौथी रैंक प्राप्त की तथा कॉलेज के शिक्षक डॉ0 मोहित सक्सेना ने नौवी रैंक हासिल की। शीर्ष 20 रैंक हासिल करने वालों को आकर्षक अमेंजन ई-कार्ड और प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया।